नशीली दवाओं के साथ धराये 5 तस्कर
कोतवाली पुलिस ने किया 330 नग इंजेक्शन जब्त
शहडोल पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि क्रिश्चियन अस्पताल के पीछे शहडोल में सौरभ श्रीवास्तव उर्फ अमन एवं भूपेन्द्र नाम के व्यक्ति नशे की दवा थैले में रखकर बेचने हेतु खड़े हैं।
ये आये गिरफ्त में
घेराबंदी कर सौरभ उर्फ अमन श्रीवास्तव पिता अमरदीप श्रीवास्तव निवासी साखी मोहल्ला एवं भूपेन्द्र प्रजापति पिता प्यारे लाल प्रजापति निवासी जिला अस्पताल के पीछे को पकडा जिनके कब्जे से 90 नग नशीली/प्रतिबंधित इंजेक्शन की जब्ती की गयी एवं पूछताछ करने पर बताये की शारदा प्रसाद तिवारी नाम का व्यक्ति हनुमान घाट के पास पाण्डवनगर शहडोल में सफेद रंग के थैले में काफी सारी नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखा है, सूचना की तस्दीक हेतु हनुमान घाट पाण्डवनगर पहुंच कर देखा तो तीन व्यक्ति एक सफेद रंग के थैले रखे मिले जो पुलिस के देखकर भागने लगें जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मृगेन्द्र सिंह बरगाही पिता दद्यी सिंह बरगाही निवासी मतनी टोला, शारदा प्रसाद तिवारी पिता भांजा प्रसाद तिवारी निवासी पाण्डवनगर एवं अनिल प्रजापति पिता अमरलाल प्रजपति निवासी पाण्डवनगर बताये तलाशी लेने पर 240 नग नशीली/प्रतिबंधित इंजेक्शन जप्त किया। इस प्रकार पांचो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 330 नग नशीली/प्रतिबंधित इंजेक्शन कुल कीमती करीब 3912 रूपये की जब्ती की गयी। सभी आरोपियों के विरूद्व ड्रग अधिनियम एंव एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही भूमिका
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली राजेश चंद मिश्रा, उप निरीक्षक एम.पी.अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, कामता पयासी, प्रधान आरक्षक रामनारायण पाण्डेय, विपिन बागरी, आरक्षक माताराम, गिरीश मिश्रा, उमेश तिवारी, हरेन्द्र, सोनी नामदेव की विशेष भूमिका रही।