क्या कहें यह तो कानाफूसी है @ सोहागपुर के साहब के पास जादू की छड़ी

भोपाल।संघर्षरत ज़िला के पुलिस अधीक्षक समय-समय पर ज़िले में असंवैधानिक कार्यों पर सतत कारवाही करते सख़्त निर्देश भी देते आ रहे परंतु कुछ मठाधीश निरीक्षक अपने आँख बंद किए हुए है । कुछ तो इसमें माननीय के आशीर्वाद का दम भर रहे है ।कुछ महीने पहले कुछ निरक्षक बिना लिप्त के भी उनका तुरंत ट्रांसफ़र हो गया घटना के बाद,अमलाई से एक महिला के थाना के बाहर आग लगाने के बाद तत्काल ट्रांसफ़र हो गया । धनपुरी में कबाड़ के मामले में रत्नाम्बर शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया जबकि उसमे उनका कोई गलती नहीं थी।परंतु सोहगपुर में कोई चमत्कारी आशीर्वाद है साहब बचते आ रहे है या बचाया जा रहा है। या डंके की चोट पर चारो तरफ़ यही दम भर रहे है वो जब चाहेंगे तब जाएँगे क्यूंकि उनके ऊपर माननीय का हाथ है। आश्चर्य है दो दिन पहले इनके छेत्र में अवैध रेत चोरी करते वक़्त एक की मौत हो गई । इतना ही नहीं धनगवा गाँव में कल देर रात अवैध कोयले चोरी के मामले में 4 लोगों को गाड़ी के साथ पकड़ा गया जिसका सप्लाई भट्टा में धुरवार के पास किया जा रहा था।
दमदारी तो ऐसी होनी चाहिए, सोहगपुर में माननीय का आशीर्वाद और नीचे लिप्त लोगो पे सोहगपुर का आशीर्वाद।