बाईफाई सेवा पूरी तरह चौपट नही है पीने के साफ़ पानी की उचित व्यवस्था वेंकट लायब्रेरी में मूल सुविधाओं में कमी को लेकर नगर निगम आयुक्त से मिले युका अध्यक्ष

बाईफाई सेवा पूरी तरह चौपट नही है पीने के साफ़ पानी की उचित व्यवस्था
वेंकट लायब्रेरी में मूल सुविधाओं में कमी को लेकर नगर निगम आयुक्त से मिले युका अध्यक्ष

कटनी ॥ छात्रों को मिलने वाली बीएसएनएल की बाईफाई सेवा पूरी तरह चौपट,पीने के साफ़ पानी की उचित व्यवस्था नहीं ,छात्र लाइब्रेरी का समय 9 बजे की जगह सुबह 8 बजे ही चाहते है,जनरेटर होने के बाद भी बंद ,बाथरूम की नियमित सफ़ाई ना होने से गंदगी ,लाइब्रेरी में बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ कंप्यूटर लाड़ली बहना योजना हेतु लगाए जा रहे शिविर में चले गये है,मौजूदा एसी की सर्विसिंग ना होने से काम नहीं कर रहे है,छात्रों को कुर्सियो की कमी सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों नें युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा से मुलाकात की जिस पर नगर निगम द्वारा संचालित वेंकट लायब्रेरी में छात्रों की माँग पर युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने वेंकट लायब्रेरी पहुँच कर सुविधाओं का जायज़ा लिया। उक्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मोसूफ़ बिट्टू,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद पटेल,कमल पांडेय व्वाम अजय खटिक के साथ अंशू मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त के समक्ष रखा। जिस पर आयुक्त नगर निगम ने जल्द समस्याओं को निराकृत करने की बात कही। अंशू मिश्रा ने सभी छात्रों के हित में हर संभव मदद करने की बात कही ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published.