किसान हित एवं सुविधाओं के मद्देनजर विधायक संदीप जायसवाल के प्रयासों से चाका में मूंग खरीदी केन्द्र खोलने का लिया गया निर्णय

किसान हित एवं सुविधाओं के मद्देनजर विधायक संदीप जायसवाल के प्रयासों से चाका में मूंग खरीदी केन्द्र खोलने का लिया गया निर्णय

कटनी॥ किसानों की सुविधा और किसान हित के मद्देनजर विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चाका के तहत हिंद एनर्जी एण्ड कोल वेनिफिकेशन इंडिया लिमिटेड को समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र बनाया गया है। यह केन्द्र अगले एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगा।
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला उपार्जन समिति की बैठक मे इसका अनुमोदन किया गया है और वर्षा के मद्देनजर एक ही उपार्जन स्थल पर किसानों की अधिक भीड का जमावडा न हो इसलिए यह अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा जिले में आठ उपार्जन केन्द्रो से समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed