बुढ़ार तहसील में शैलेंद्र के प्रयास से एसडीएम कोर्ट का हुआ शुभारंभ

शहडोल। बुढ़ार तहसील कार्यालय में विधिवत एसडीएम कोर्ट का 9 अगस्त को शुभारंभ हो गया। विगत 3 अगस्त को
ही क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा नेता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने संभाग आयुक्त एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बुढ़ार तहसील
में जल्द से जल्द एसडीएम कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की थी और मांग पूरी ना होने पर बुढ़ार तहसील प्रांगण में ही
अनशन पर बैठने की बात कही थी।
जिले की मीडिया ने भी इस पूरे विषय को प्राथमिकता के साथ उठाया, जिसके बाद आखिरकार 9 अगस्त को बुढ़ार
तहसील में एसडीएम कोर्ट प्रारंभ हो गया। श्री श्रीवास्तव ने क्षेत्र की समस्त जनता को इस अवसर पर बधाई प्रेषित
करते हुए इस सफलता का श्रेय मीडिया को दिया है।