रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी,आसाम की रहने वाली महिला मुआमेनला आओ से लिए तीन लाख तीस हजार , रंगनाथ पुलिस कर रही मामले की जाँच
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी,आसाम की रहने वाली महिला मुआमेनला आओ से लिए तीन लाख तीस हजार , रंगनाथ पुलिस कर रही मामले की जाँच
कटनी ॥ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी : देश में बेरोजगारी का हाल किसी से छिपा नहीं है। दिन प्रतिदिन देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बरोजगार युवा नौकरी की तलाश में ठगी का शिकार हो रहे हैं। अधूरी जानकारी की वजह से युवा घर की सारी पूँजी केवल नौकरी पाने की चाहत में गँवा देते हैं। ठगी करने वाले लोग पहले नौकरी का झाँसा देते हैं, फिर युवा से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
आसाम की रहने वाली महिला को रेल्वे में नौकरी दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी का एक मामला कटनी के रंगनाथ थाने में आया जिसमे आसाम की रहने वाली महिला को रेल्वे में नौकरी लगवाने के नाम पर शुभम खरे नाम के व्यक्ति ने तीन लाख तीस हजार रु ले लिए है ! आसाम की रहने वाली मुआमेनला आओ नाम की महिला ने जानकारी मे बताया कि शुभम खरे से उसकी मुलाकात कटनी में एक वर्ष पूर्व हुई थी उसने अपने को रेल्वे का उच्च अधिकारी बताकर महिला की नौकरी भी रेलवे मे लगवाने की बात कही और उसको बकायदा रेलवे का लेटर भी दिया है जिसमे उसका नाम भी है शुभम ने कुछ मेल भी किया है जिसकी एवज में महिला से तीन लाख तीस हजार रुपए ले लिया है जिसके बाद से शुभम खरे गायब हों गया है़ ! महिला ने रंगनाथ थाने मे ठगी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है़ जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है़ ! इस संबन्ध मे रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल ने जानकारी मे बताया कि पीड़ित महिला से शिकायत प्राप्त हुई है़ जिस पर जांच की जा रही है़ !
खुद को बताया रेलवे का जीएम
मुआमेनला आओ नाम बेरोजगार हैं। शुभम ने मुआमेनला आओ से कहा- रेलवे में वह जीएम है़ और उसकी अच्छी पकड़ है। उसने रेलवे में नौकरी लगवाई है। मुआमेनला आओ को झांसा दिया
रंगनाथ पुलिस कर रही जाँच
इस संबन्ध मे रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल ने जानकारी मे बताया कि पीड़ित महिला से शिकायत प्राप्त हुई है़ जिस पर जांच की जा रही है़ !