निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने शव को लेकर मंगतराम अस्पताल के बाहर किया हंगामा जमकर की नारेबाजी
निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने शव को लेकर अस्पताल के बाहर किया हंगामा जमकर की नारेबाजी
कटनी ॥ कोतवाली थानान्तर्गत नई बस्ती क्षेत्र के रविवार एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत के मामलें में परिजनों नें सोमवार की सुबह अस्पताल के सामने शव रख कर हंगामा किया। यह देख पुलिस उन्हें समझाने में जुट गई, लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। देर बाद को पुलिस ने तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के चंदिया निवासी लक्ष्मी पति प्रदीप विश्वकर्मा (25) को उपचार के लिए उमरिया शासकीय अस्पताल से कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया था। शासकीय अस्पताल में उचित उपचार न मिलने के बाद परिजनों ने लक्ष्मी को रविवार सुबह 8 बजे नई बस्ती स्थित डॉ. रूपा लालवानी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। दिनभर उपचार के बाद रात करीब 8 बजे अस्पताल प्रबंधन ने लक्ष्मी की हालत गंभीर होना बताकर उसे रेफर कर दिया। परिजन मरीज को उपचार के लिए आधा किलोमीटर दूर स्थित धर्मलोक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर ने गुमराह कर महिला को अस्पताल में भर्ती रखा जब महिला की मृत्यु हो गई तो उसे एक निजी अस्पताल में रेफर करने का खेल खेला गया। जहॉ पर डाक्टरों के द्वारा जानकारी दीं गई की महिला की मौत कई घंटो पहले हो चुकी है परिजनों नें आरोप लगाया है कि लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई है ॥ मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चंदिया निवासी लक्ष्मी पति प्रदीप विश्वकर्मा (25) को उपचार के लिए उमरिया शासकीय अस्पताल से कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया था। शासकीय अस्पताल में उचित उपचार न मिलने के बाद परिजनों ने लक्ष्मी को रविवार सुबह 8 बजे नई बस्ती स्थित डॉ. रूपा लालवानी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। दिनभर उपचार के बाद रात करीब 8 बजे अस्पताल प्रबंधन ने लक्ष्मी की हालत गंभीर होना बताकर उसे रेफर कर दिया। परिजन मरीज को उपचार के लिए आधा किलोमीटर दूर स्थित धर्मलोक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मरीज की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक का शव लेकर डॉ. रूपा लालवानी नर्सिंग होम पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
मौत के बाद भी किया पत्नी का इलाज: पति
मृतिका के पति प्रदीप विश्वकर्मा ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदीप ने बताया कि लक्ष्मी पांच माह की गर्भवती थी और बच्चे की आंत फट जाने के बाद रक्तस्त्राव हो रहा था, जिसके चलते उसे भर्ती कराया गया था। प्रदीप नेे आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें जानकारी नहीं दी और रुपयों की लालच में मृत लक्ष्मी का उपचार करते रहे। प्रदीप ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन मास्क लगाकर उसे रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे अस्पताल प्रबंधन ने मौत कई घंटों पहले होना बताया।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टा मृग कायम कर पंचनामा करवाई कर मामलें को जाँच में लिया गया है। शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक करवाई की जाएगी ।