अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी, महिला के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संतोष कुमार केवट रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा- थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के हनुमान मंदिर स्थित मोहल्ले में एक महिला संतोषी रजक पति हीरा लाल रजक 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया गया घर में किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में नोकझोंक हुई थी।
दोनों पक्षों में जमकर हुई नोकझोंक
वही महिला के मायके पक्ष के लोग जब सुबह पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई और उनके द्वारा हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में नोकझोंक को देखकर थाना से और पुलिस बल की भेजी गई जिनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार किया गया और अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया गया।