महिला के साथ गैंगरेप, दुष्कर्म कर फेंका घर के सामने

(सुनील मिश्रा+9755476196)
शहडोल। जिले की जैतपुर थाना अंतर्गत बीती रात लगभग 12 बजे के बाद 20 वर्षीय युवती को घर से उठाकर ले जाने साथ कई लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है और उक्त महिला को जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म करने के बाद महिला की स्थिति खराब हो जाने पर उसे उठाकर उसके घर के सामने ही फेंक दिया गया, महिला की दर्द में कराने की आवाज सुनकर परिजन को पता चला और इसके बाद उसे नजदीकी थाना ले जाकर एफआईआर दर्ज करवाई, जहां पर मामला गंभीर होने की बात कहकर जिला चिकित्सालय रेफर करने की बात कही गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के साथ दुष्कर्म करने वालों में विजय त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, मोनू शर्मा, मुन्ना सिंह के नाम शामिल हैं, थाना क्षेत्र में चर्चा है कि पूरे मामले में रसूखदार नेता का नाम शामिल हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।