नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार

शहडोल। मानव तस्करी रोकथाम टीम नम्बर-2 रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी डीसीएच एस. बाबू, महिला प्रधान आरक्षक नैना सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार तिवारी, मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्ग निर्देशन में उपनिरीक्षक के. के. दुबे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल, के साथ 28 जनवरी को गाड़ी संख्या 08477 मे एक नाबालिग लड़की उम्र 14 वर्ष निवासी नया बाजार प्लांट साइट थाना प्लांट साइट राउरकेला उड़ीसा जिसका थाना प्लांट साइट पुलिस राउरकेला में धारा 363 भादस दर्ज था, जिसकी सूचना उड़ीसा पुलिस कंटोल रूम के माध्यम से रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बिलासपुर को दी गई। मंडल नियंत्रण कक्ष के द्वारा मानव तस्करी रोकथाम टीम को दी गई सूचना पाकर उक्त नाबालिग लड़की को बहला कर अपने साथ ले जाने वाली महिला गुरूबाती पूर्ती उर्फ अनीता पति पंकज कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी सेक्टर नंबर 02 अशोक विहार फेस 02 दिल्ली गाडी संख्या 08477 मे रिजर्वेशन कोच नंबर एस थ्री के सीट संख्या 18,19 में दिल्ली ले जाना बताया, उक्त नाबालिग लड़की तथा महिला की जानकारी प्लांट साइट पुलिस थाना राउरकेला को दी गई, जहाँ उनकी पुष्टि के पश्चात रेलवे स्टेशन शहडोल पर उतारा गया। प्लांट साइट थाना को सुचना दी गई सूचना प्राप्ति के पश्चात अधिकारी एवं कर्मचारियों तुरंत शहडोल के लिए रवाना हुए और 29 जनवरी को शहडोल पहुँच कर सम्पूर्ण कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर महिला तथा नाबालिग लड़की को सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी के पश्चात महिला व नाबालिग लड़की को राउरकेला ले जाया गया।