इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप , मंगतराम हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपा लालवानी का मामला
इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप , मंगतराम हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपा लालवानी का मामला
कटनी ॥ कोतवाली थाना अंतर्गत डॉक्टर मंगतराम हॉस्पिटल में डॉ रूपा लालवानी स्त्री रोग विशेषज्ञके द्वारा इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप। अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ अस्पताल छोड़ कर भागा मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस। जानकारी अनुसार उमरिया जिला के चंदिया निवासी प्रदीप विश्वकर्मा 25 निवासी चंदिया / उमरिया आज सुबह 9 बजे अपनी पत्नी लक्ष्मी विश्वकर्मा का इलाज कराने के लिए नईबस्ती स्थित मंगतराम हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ रूपा लालवानी की हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , जहॉ पर महिला को बिलिडिंग की समस्या हो रही थी । जानकारी के अनुसार पेट मे बच्चे की आंत टूट जाने के कारण पेट मे बिलिडिंग हो रही थी ,8 बजे तक इलाज करने के बाद धर्मलोक हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों नें महिला को मर्त घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक से इलाज के नाम पर 18 हजार, दवाई के 5 हजार और 3 हजार का ब्लड मंगवाए। जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने जाँच पड़ताल कर पंचनाम कार्यवाई कर जाँच शुरू की ॥