क्षत्रिय समाज की महिलाओं को मिला प्रथम पुरस्कार,दर्ज कराई सर्वाधिक उपस्थिति

शहडोल। लायनेस क्लब द्वारा रविवार को मानस भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि शहडोल पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती गीता गोस्वामी रही, जबकि अध्यक्षता शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जैतपुर अनुविभागीय अधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन मिश्रा, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती अमिता चपरा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मानस भवन शहडोल जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भरा रहा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभावी प्रस्तुति ने दी गई। जिसमें क्षत्रिय समाज ने समाज का दर्पण हैं महिलाये, नारी भोग की वस्तु नही अपितु नारी भगनी, भार्या के साथ राष्ट्र की संस्कृति हैं थीम पर समाज के लिए यह मनमोहक नृत्य के साथ संदेश दिया। क्षत्रिय समाज से श्रीमती शिखा सिंह, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती राखी सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने कार्यक्रम में अपनी सर्वाधिक संख्या में उपस्थित देकर सर्वाधिक उपस्थिति का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
क्षत्रिय समाज का कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह के सफल मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह के दिशा निर्देश में व श्रीमती अंजू चक्रधर सिंह के सहयोग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बुढ़ार की क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्रीमती चंद्रिका सिंह बुढ़ार ब्लाक अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मनोरम सिंह, श्रीमती भारती सिंह बघेल, श्रीमती अम्बिका सिंह व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की प्रवक्ता श्रीमती निहारिका गौरी सिंह राणा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज की अधिकांश महिलायें उपस्थित रही, जिनमें संयोजक श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती विनीता सिंह, कोषाध्यक्ष मनीषा सिंह चौहान, शशि सिंह शामिल रही।