मतदान के दिवस कामगारों को मिलेगा अवकाश** कलेक्टर ने जारी किए निर्देश*  

गिरीश राठौर

अनूपपुर / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले में तीन चरणों में 25 जून 2022 शनिवार, 01 जुलाई 2022 शुक्रवार एवं 08 जुलाई 2022 शुक्रवार को मतदान होना है। जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया के श्रेणी में आते हैं, उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दिए जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थाओं के कामगारों को मतदान की सुविधा की दृष्टि से नियोजकों व प्रबंधकों को मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत दुकान/संस्था को निर्धारित दिन बंद/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों से बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करने की अनुमति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed