बड़वारा में पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन,तहसीली परिसर में जमकर हुआ वाटर चार्ज

0

बड़वारा में पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन,तहसीली परिसर में जमकर हुआ वाटर चार्ज

कटनी ॥ मप्र में हुए पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस क्रमबद्ध आंदोलन कर रही है,विकास खंड बड़वारा में विधायक बसंत सिंह के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा एवं ज़िला उपाध्यक्ष मोहोम्मद इसराइल के नेतृत्व में उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ।कार्यकर्ताओं ने थाना तिराहा बड़वारा में धरना दिया,एवं रैली निकालकर तहसीली कार्यालय पहुँचे,जहां कार्यकर्ताओं को उपस्थित पुलिस बल ने वाटर चार्ज कर खदेड़ा।अंशू मिश्रा ने बताया कि 10 से 15 लाख रुपए में भाजपा ने पटवारी पद को बेचने का कार्य किया है,मेहनत हार गई और पैसा जीत गया,संपूर्ण मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए। मों. इसराइल ने बताया की समस्त परीक्षार्थियों की फ़ीस वापस होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.