पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि पर युवा कांग्रेस ने किया विरोध

मानपुर। पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की लगातार बढ़ रही मूल्यबृद्धि के विरोध में रविवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बेतहासा मूल्यबृद्धि को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए, पेट्रोल हुआ सौ के पार, क्या कर रही मोदी सरकार के नारे लगाए गाये। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में पेट्रोल के लिए आने वाले लोगों को फूल दिया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि ओ.पी. द्विवेदी, मानपुर विधानसभा के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, सुरेन्द्र भट्ट, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, कृष्ण कुमार पटेल, देवेन्द्र पटेल, जाकिर खान, मुकेश केवट, विनय यादव, चंद्र प्रकाश पटेल, रावेंद्र यादव, विनीत भट्ट, अनूप पटेल, चन्द्र प्रकाश पटेल, संजू द्विवेदी, शिवम पटेल, विक्रम पटेल सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।