युवा कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का किया पाठ

(अनिल तिवारी)
शहडोल। भाजपा नेताओं की उपस्थिति में रतलाम जिले में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं की शरीर
सौष्ठव प्रतियोगिता आयोजित की गई। हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष स्वघोषित हिंदुत्व के ठेकेदारो द्वारा परोसी
गई अश्लीलता हनुमान जी एवं नारी का अपमान है, भाजपा नेताओं द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय है, इसके विरोध
में युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में
युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उक्त कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला, अतुल तिवारी,
निशांत जोशी, श्रीनमो, अभिषेक तिवारी, हिमांशु, अभिजीत एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।