राहुल गांधी के निलंबन पर बिफरी युवक कांग्रेस
राहुल गांधी के निलंबन पर बिफरी युवक कांग्रेस
कटनी ॥ नगर में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से 2 साल की सजा दिए जाने पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया। युकां के जिला अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सुभाष चौक पहुँच कर उग्र प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करते हुए टायर जला डाला,जमकर नारेबाज़ी करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के निलंबन वापस लेने की माँग की। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को देख भारी पुलिस बल तैनात हुआ,स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वाटर केनक का प्रयोग किया । युकां के जिला अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने बताया की राहुल गांधी आम जन की आवाज़ है,उनकी आवाज़ को दबाने के लिए द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई है। देश का लोकतंत्र ख़तरे में है। राहुल गांधी देश की जानता कि लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते है उनकी आवाज़ को दबाने के लिए की गई कार्यवाही के ख़िलाफ़ चरणवद्ध आंदोलन जारी रहेंगे।