सोन नदी के घाट पर बने में डूबने से युवक की मौत

शहडोल। जिले के अमलाई थाना अंतर्गत शहडोल…. व अनूपपुर जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली सोन नदी के घाट पर भरे पानी में युवक के डूबने से उसके मौत की खबर है। इस संदर्भ में अभी तक पुलिस के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जिस सोन नदी के एक तरफ शहडोल जिला और यहां का ग्राम बटूरा का अमलाई थाना आता है और दूसरी तरफ अनूपपुर जिले का ग्राम बकही आता है, जिसका थाना क्षेत्र चचाई लगता है जिस स्थान पर मौत हुई है।


वह दोनों में से किस जिले की घटना है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के किनारे पानी भराव वाले क्षेत्र में युवक की मौत हुई है वह क्षेत्र ग्राम बटूरा अमलाई थाना क्षेत्र का है ।

संभवत युवक यहां नदी पर नहाने गया हुआ था और उसे इस बात का आभास नहीं था कि नीचे पानी कितना गहरा है शायद इसी उहापोह में उत्तम वासुदेव वासुदेव पानी में समा गया और यहां डूब कर उसकी मौत हो गई, इस संदर्भ में आगे की जानकारी पुलिस के पहुंचने व अन्य घटनाक्रम प्रतीक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.