मजाक के चलते युवक की हत्या

गोहपारू ने किया अज्ञात हत्या का खुलासा

(Shubham Tiwari+8770354184)
शहडोल। संतोष सिंह पिता सेमलाल सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी मोहतरा मोगरिया डोंगरी टोला की शादी 28 फरवरी को थी, बारात ग्राम मोहतरा थाना गोहपारू से ग्राम कतिरा थाना जयसिंहनगर प्यारे सिंह के यहां गई थी, वहां पर प्यारे सिंह की लड़की अर्चना सिंह के साथ संतोष सिंह की शादी हुई थी, बारात के समय आरोपी विश्वनाथ सिंह के पहचान की लड़की से मृतक शिवप्रसाद सिंह ने मजाक किया था, जिस कारण विश्वनाथ को अच्छा नही लगा । 01 मार्च को बहू की विदाई होने पर बहू को साथ लेकर बारात वापस ग्राम मोहतरा आ गई , 02 फरवरी को कतिरा जयसिंहनगर से लड़की का भाई मृतक शिवप्रसाद सिंह गोंड तथा कैलाश सिंह गोंड एवं उसके नात रिश्तेदार करीब 15-20 लोग चौथी लेकर संतोष सिंह के घर मोहतरा आये थे, वहां संतोष के रिश्तेदार विश्वनाथ सिंह निवासी मलमाथर का भी था, और अन्य नात रिस्तेदार थे, शाम के समय चौथी वाले एवं घर के लोग नाच गाना कर रहे थे, यहां पर भी ग्राम मोहतरा मे शिवप्रसाद ने विश्वनाथ के पहचान की लड़की से मजाक किया जिससे विश्वनाथ सिंह को अच्छा नही लगा, जिस कारण शिवप्रसाद सिंह और विश्वनाथ सिंह के बीच समय करीब 8-8.30 बजे रात आपसी विवाद हुआ, उसी विवाद के चलते 02 मार्च की रात करीब 11.30 बजे के समय शिवप्रसाद बाड़ी तरफ गया, उसी समय विश्वनाथ सिंह भी बाड़ी तरफ जाकर उसी नाच गाने के विवाद को लेकर डण्डा से शिवप्रसाद सिंह निवासी कतिरा के सिर मे हत्या करने की नियत से मार दिया, जिससे शिवप्रसाद के सिर मे गंभीर चोंट लगी, वही गिर गया बेहोश हो गया।
जिसे मृतक के परिजनो द्वारा मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया था जिसकी ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज शहडोल में मृत्यु हो गई। पुलिस सहायता केन्द्र मेडकिल कालेज शहडोल से धारा 174 जाफौ की डायरी प्राप्त हुई, जिसे नंबरी कायमी कर मर्ग जांच में लेकर आरोपी विश्वनाथ सिंह पिता सरमन सिंह गोंड निवासी मलमाथर थाना गोहपारू के विरूद्ध अपराध धारा 302 भादवि का अपराध कायम किया गया ।
विवेचना 02 मार्च को आरोपी विश्वनाथ सिंह हत्या करने के बाद फरार हो गया था , जिसकी पता तलाश थाना गोहपारू द्वारा की जा रही थी, 04 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी विश्वनाथ सिंह पिता सरमन सिंह गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी मलमाथर थाना गोहपारू का अपने गांव जंगल मे लुक छिप रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर थाना गोहपारू से दबिश टीम तैयार की गई, 04 मार्च को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुभाष दुबे ,उनि आर.पी. वर्मा, आरक्षक दिनेश चौहान , गुरूदयाल, सुदीप पटेल एवं सायबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed