वसुधा वाटरफॉल में लापता हुआ युवक 2 दिन बाद मृत अवस्था मैं मिला, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया

वसुधा वाटरफॉल में लापता हुआ युवक 2 दिन बाद मृत अवस्था मैं मिला, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया
कटनी ॥ वसुधा वाटरफॉल दोस्तो के साथ घूमने गया हुआ युवक 2 दिन बाद मृत अवस्था में मिला। रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वसुधा वाटरफॉल में अपने दोस्तों के साथ घूमने गया माधव नगर निवासी अनुज साकेत । 2 दिन पूर्व नहाते समय वॉटरफॉल में लापता हो गया था । युवक के साथ गए अन्य उसके साथी घंटो उसकी तलाश करने के बाद अपने घर वापस लौट आए । वाटरफॉल में युवक के डूबने की घटना गत रविवार दोपहर की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन ने वॉटरफॉल में रेस्क्कू अभियान जारी किया। शव को वाटरफॉल से बाहर निकाल आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को परीक्षण के लिए रीठी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया जहॉ परीक्षण उपरांत शव को परिजनों को कफन दफ़न के लिए सौप दिया गया।