बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर

मानपुर। समीपस्थ ग्राम सिगुड़ी के रजनीश पिता राम काले पटेल किसी कार्य बस अपने ग्राम सिगड़ी से मानपुर की ओर आ रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर के एक पेड़ से जा टकराई उक्त हादसा मानपुर के एस्सार पेट्रोल पंप के पास घटित हुआ, इस दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटे आई हैं, जिसके पश्चात उसे उपचार अर्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर अवस्था में घायल होने पर उसे जिला चिकित्सालय उमरिया की ओर रेफर कर दिया, फिलहाल उक्त युवक की हालत नाजुक बताई जाती है और उसे अग्रिम उपचार आर्थ जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया है।